शाहरुख़ खान के पठान फिल्म का आज तीसरा दिन चल रहा है. फिल्म के रिलीज़ होने के बाद चारों ओर सिर्फ एक ही फिल्म का बोलबाला है वह है पठान. फिल्म ने पहले ही दिन के एडवांस मे इतने कलेक्शन किए है जिसको बॉलीवुड की बहुत सारी फिल्मे सालभर मे भी पूरी नहीं कर पाती. इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की शाहरुख़ खान की पूरी दुनिया मे कितना क्रेज़ हैं. 57 वर्षीय शाहरुख़ खान को फिल्म पठान मे देखकर कोई नहीं कह सकता की उनकी इतनी उम्र हो चुकी है. फिल्म मे जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ उनके बॉडी का लचीलापन कमाल का है. इस लेख मे हम आज Pathan Box Office Collection Day 3 के बारे मे बिस्तार्पुर्बक चर्चा करेंगे. इसलिए आपसे अनुरोध है की इस लेख मे अंत तक बने रहे.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की पठान फिल्म के रिलीज़ होने से पहले फिल्म के ख़िलाफ़ काफी विरोध प्रदर्शन किए गए. फिल्म को रिलीज़ होने से रोकने के लिए शाहरुख़ के हेटर्स ने जगह जगह पर प्रदर्शन किए. सुनने मे आया है की कुछ कुछ जगहों पर तो फिल्म के पोस्टर्स भी फाड़े गए. इन तमाम कथानियों के बाबजूद आख़िरकार फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज़ किया गया और इस फिल्म ने वह धमाल मचाया जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी. लेकिन हाँ, शाहरुख़ के फैंस ने उन्हें और उनके आने वाले फिल्म को भरपूर सपोर्ट किया और पहले ही दिन के लिए इतना एडवांस कलेक्शन हुआ जितना कलेक्शन बॉलीवुड की ढेर सारी फिल्मे लाइफटाइम तक नहीं कर पाती.
इसे भी पढ़ें: Pathan Box Office Collection Day 1
पठान से पहले दो साउथ इंडियन फिल्म्स KGF 2 और बाहुबली 2 ने तूफानी अंदाज़ मे बॉक्स ऑफिस मे धूम मचाया था और तावरतोड़ कलेक्शन किया था और लोग यही कह रहे थे अब इन फिल्मों को कमाई के मामले मे कोई ओर फिल्मे कभी टक्कर नहीं ले पाएगी. लेकिन पठान ने तो पहले ही दिन इन फिल्मों के सभी रिकार्ड्स को तोड़ दिया और भारतीय फिल्म जगत मे एक नया इतिहास रच डाला. शाहरुख़ खान का पठान तो अभी दुनिया भर मे धूम मचा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Pathan Box Office Collection Day 2
अगर सिर्फ एडवांस कलेक्शन की बात करे तो पठान ने पहले ही दिन एडवांस मे ही भारत के अन्दर लगभग 32 से 35 करोड़ रुपये की टिकट बुकिंग हुई. पठान का दूसरा दिन भारत के नेशनल हॉलिडे यानि गणतंत्र दिवस के दिन आया जिसका पूरा एडवांटेज पठान फिल्म को मिला. शाहरुख़ के जो फैंस फर्स्ट डे शो जॉब के वजह से नहीं देख पाए उन्होंने सेकंड डे की छुट्टी मे देख लिया. इसलिए पठान फिल्म के लिए दुसरे दिन भी एडवांस मे लगभग 30 से 32 करोड़ रुपये का टिकट बुक हुआ.
आब आते हैं फिल्म के तीसरे दिन के एडवांस बुकिंग के बारे मे. तीसरे दिन मे ना तो कोई नेशनल हॉलिडे था और ना किसी प्रकार की कोई छुट्टी, इसके बाबजूद पठान फिल्म ने तीसरे दिन के शो के लिए भारत के अन्दर लगभग 13.5 करोड़ रुपये की एडवांस मे कलेक्शन कर डाली. दोस्तों आपको बता दे की दुनिया मे बहुत सारी फिल्मे लगभग हर महीने रिलीज़ होती है और इतनी कमाई तो वे पुरे जीवनकाल मे नहीं कर पाते है. पठान ने अबतक पूरी दुनियाभर से 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और वो भी सिर्फ 2 दिनों मे.
Pathan Box Office Collection Day 3 New History!
अब बात करते हैं पठान फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन के बारे मे. Pathan Box Office Collection Day 3 के बारे मे बात करे तो फिल्म ने दुनियाबर के बॉक्स ऑफिस से तावरतोड़ 50 करोड़ रुपये की कमाई की है. और अगर तीन दिन के टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन को जोड़ा जाए तो अबतक फिल्म ने 260 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. फिल्म को बनने मे लगभग 250 करोड़ रुपये का खर्चा आया था जो सिर्फ तीन दिन मे ही पूरी हो गई और फिल्म को प्रॉफिट भी मिल गया.
इसे भी पढ़ें: Pathan Film Box Office Collection Day 4 Saturday
अभी तो इस फिल्म के पहले वीकेंड का दो दिन यानि शनिबार और रविबार भी आना बाकि है जिसमे भी वे सारे लोग इस फिल्म को देखेंगे जो अबतक नहीं देख पाए है. यानि फिल्म की अभी और भी छप्पर फाड़ कमाई होना बाकि है. फिल्म के इस धमाकेदार कलेक्शन को देखते हुए ऐसा लगता है की पठान आने वाली दिनों मे 700 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी टच कर सकती है. आपकी इस फिल्म के फाइनल कलेक्शन को लेकर क्या राई है हमे कमेंट सेक्शन मे जरूर लिखें. इसी प्रकार की ओर भी एंटरटेनमेंट से जुड़ी ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें.