बॉलीवुड के मसहुर अभिनेता शाहरुख़ खान ने एकबार फिर से साबित कर दिया की लोग उन्हें किंग खान क्यूँ कहते है. दरशल शाहरुख़ खान की लोंग वेटेड फिल्म पठान आज 25 जनवरी को नेशनल और इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ कर दिया गया. फिल्म को रिलीज़ करते ही जिस तरह के कलेक्शन की इस फिल्म से उम्मीद की गई थी उससे कई गुना ज्यादा कलेक्शन फिल्म के ओपनिंग डे मे ही हो गया. पठान फिल्म के रिलीज़ होते ही जिस तरह का तावरतोड़ कलेक्शन देखने को मिला इस तरह का कलेक्शन इंडियन फिल्म हिस्ट्री मे आज तक किसी फिल्म ने नहीं कर पाया. इस फिल्म ने न केवल इंडिया से अच्छी कमाई की बल्कि विदेशों मे भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली.
आप सभी जानते हैं की शाहरुख़ खान की पिछले कुछ फिल्मों ने ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाया जिसके लिए शाहरुख़ जाने जाते हैं. उनकी पिछले दो से तीन फिल्मे बॉक्स ऑफिस पे काफी ठंडी रही. लेकिन इस नए साल के सुरुवात मे ही उन सारी कमियों को किंग खान ने एक ही झटके मे साफ़ कर दिया और पहले ही दिन मे वह कारनामा कर दिखाया जिसकी किसीको उम्मीद नहीं थी. इस लेख मे आपको पठान फिल्म के बजट और पहले दिन के कलेक्शन के बारे मे पूरी जानकारी दी जाएगी.
शाहरुख़ खान के पिछले कुछ फ्लॉप फिल्मों के बाद लोग बाते कर रहे थे की वे दोबारा बॉक्स ऑफिस मे कभी पुराने अंदाज़ मे कमबैक नहीं कर पाएँगे. लेकिन पठान फिल्म के पहले दिन के धुआंधार कमाई के बाद उनके हेटर्स का मुह बंद हो गया. इस तरह शाहरुख़ ने एकबार फिर से शाबित किया की वे बॉलीवुड के किंग क्यूँ है.
फिल्म के प्रमोशन और एडवांस बुकिंग को देखते हुए लग रहा था की फिल्म लगभग ठीक थक कलेक्शन कर लेगी लेकिन पहले ही दिन फिल्म फ्पिच्ले फिल्मों के सारे रिकार्ड्स को तोड़ देगी इसके बारे मे किसीने अनुमान भी नहीं लगाया था. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित पठान फिल्म मे शाहरुख़ खान के साथ मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. चेन्नई एक्सप्रेस की इस सुपरहिट जोड़ी ने इस फिल्म मे दोबारा धमाल मचाया. इस फिल्म के नेगेटिव रोले मे जॉन अब्राहम पहली बार शाहरुख़ खान के साथ दिखे और उनके एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद किया.
सिर्फ येही नहीं फिल्म के और कई कलाकार भी मौजूद है जिसमे सबसे अहम् बॉलीवुड के सुलतान कहे जाने वाले सलमान खान का एक दमदार कैमियो भी दर्शकों को देखने को मिला. फिल्म का टीज़र और ट्रेलर जब रिलीज़ हुआ था तब उसमे सलमान खान को नहीं दिखाया गया था जिसकी बहुत आलोचना भी हुई थी. कुछ लोग तोह यह भी कह रहे थे की फिल्म मे इतने सारे सितारों है शायद फिल्म ज्यादा दमदार न बने. लेकिन फिल्म ने पहले ही दिन इन सारी नेगेटिव सोच को लोगो के मान से बहार निकल फेंका.
इसे भी पढ़ें: सलमान खान ने शाहरुख खान की पठान ट्रेलर पर दी प्रतिक्रिया!
फिल्म के दमदार ट्रेलर ने काफी हाइप पकड़ लिया था और फैंस फिल्म के लिए बड़ी बेसबरी से इंतज़ार कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक पठान फिल्म को बनने मे करीब ढाई साल लगे जिस वजह से फिल्म का बजट भी बढ़ गया. सूत्रों से यह भी पता चला है की यह फिल्म करीब 250 करोड़ के बजट पर बना है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस फिल्म के म्यूजिक राइट्स नहीं बेचे गए क्यूंकि फिल्म के निर्माता यशराज का खुद का म्यूजिक लेबल है. येही कारण है की उन्होंने म्यूजिक राइट्स नहीं बेचे. इसके बाबजूद पठान फिल्म ने वह धमाल मचाया जिसके बारे मे शायद फिल्म के निर्माता ने भी नहीं सोचा था.
आपकी जानकारी के लिए बता दे पठान फिल्म ने सिर्फ आपने सैटेलाइट राइट्स और डिजिटल राइट्स के बदोलत ओपनिंग डे मे ही ₹185 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर डाली. भले ही फिल्म को बनने मे ₹250 करोड़ खर्च हुए है लेकिन पहले ही दिन मे इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़कर ₹185 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. यहाँ पर फिल्म के निर्माता ने इस फिल्म के लिए सिर्फ ₹65 करोड़ रुपये खर्च किए जबकि इस फिल्म ने पहले ही दिन मे कई गुना ज्यादा कमाई कर डाली. पठान फिल्म को सिर्फ hindi मे ही नहीं बल्कि तेलुगु और तमिल मे डब करके रिलीज़ किया गया और साउथ इंडिया के दर्शकों ने भी इस फिल्म को काफी प्यार दिया और शाहरुख़ के इस किरदार की काफी सराहना की है.
इसे भी पढ़ें: पठान फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 2!
अगर इंडियन ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो पठान ने पहले दिन मे ₹60 करोड़ का कोलेक्टिओं किया. शाहरुख़ खान का क्रेज़ सिर्फ इंडिया मे ही नहीं बल्कि दुसरे बड़े-बड़े देशों मे जैसे यूनाइटेड स्टेट्स, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड अरब अमीरात इत्यादि मे भी है. पठान फिल्म ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस से लगभग ₹25 की दमदार कमाई कर चुकी है. मतलब फिल्म ने दुनिया भर से कुल ₹85 करोड़ की कमाई पहले ही दिन मे कर डाली.
इसे भी पढ़ें: Pathan Box Office Collection Day 3
पठान के पहले दिन के इस लाजवाब कलेक्शन को देखते हुए यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है की यह फिल्म कम से कम ₹500 करोड़ की कमाई जरूर करेगी. लेकिन आख़िरकार इस फिल्म का कलेक्शन कहाँ तक जाएगी यह देखने वाली बात होगी.
इसे भी पढ़ें: Pathan Film Box Office Collection Day 4 Saturday
वैसे आपको इस फिल्म के फाइनल कलेक्शन के बारे मे क्या राई है हमे कमेंट सेक्शन मे लिखकर जरूर बताये. इसी प्रकार की ओर भी फिल्मों और बॉक्स ऑफिस से जुड़ी ताज़ा ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें.