SSC GD Syllabus 2023

SSC GD Syllabus 2023 | Pura Badal Gaya Syllabus

नमस्कार दोस्तों! आज हम एक और अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर आपके सामने हाज़िर हुए हैं. आज का टॉपिक है SSC GD Syllabus 2023. अगर आप भी SSC GD Syllabus 2023 Hindi में तलाश रहे हैं, तो फिर आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं. क्युकि आपको यहाँ पूरी जानकारियां दि जायेंगी. 

हाल ही में समाचार आया है की SSC GD मे कुल 24 हज़ार से ज्यादा नियुक्ति की जनि वाली है. और तब से विद्यार्थियों मे SSC GD New Syllabus को लेकर काफी उत्सुकता है. क्युकि हम सभी जानते हैं की सही सिलेबस का अद्धायन करने के बाद  ही विद्यार्थी SSC GD मे उत्तीर्ण हो सकता है.

Cyllabus के अचानक बदलाव से उन विद्यार्थियों को काफी परेशानी होगी जो लोग पहले से SSC GD के लिए तयारी कर रहे थे. इसलिए इस नये सिलेबस के बारे में सही जानकारी और फिर उसके अनुसार अद्धायन जरुरी है.

SSD GD में कुल 24 हज़ार से ज्यादा अभ्कोयर्थियों को चुना जाएगा इसलिए सही syllabus से पढ़ाई करने पर ही आप परीक्षा में उत्तिर्ण हो पायेंगे.



SSC GD Syllabus बदलक बदलाव क्यों किया गया?

SSC GD Syllabus 2022 मे जो syllabus विद्यार्थी follow कर रहे थे उसमे कुछ खामिया शायद रह गई थी इसलिए उनको syllabus में बदलाव करना पड़ा. SSD GD कांस्टेबल के नई घोसना के तहत इसमें कुल 24 हज़ार से ज्यादा पदों के लिए उम्मीदवार चुने जायेंगे. इसलिए यह मन जा रहा है की कम्पटीशन काफी tough होगा. 

जैसा की आप जानते होंगे Competitive exams में एक एक नंबर का कितना महत्वा होता है. एक नंबर कम होने से कभी कभी तेज़ विद्यार्थी भी लाखों विद्यार्थियो के पीछे चला जाता है. इसलिए आप सिलेबस के मामले में कोई भी गलतियाँ नहीं करना चाहेंगे. 

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा की ”SSC GD Syllabus 2023” कैसे से प्राप्त करे? परीक्षा के प्रकार (Type of Questions), परीक्षा के समय सीमा, इत्यादि. इन सभी जानकारियों को बिस्तार्पुर्बक जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े.



एसएससी जीडी सिलेबस का अवलोकन | Overview of SSC GD Syllabus 

परीक्षा का नाम | NAME OF EXAMINATIONSSC GD 2022-23
पोस्ट का नाम | POST NAMEGeneral Duty Constable
परीक्षा के तरीके | EXAM MODEOnline
परीक्षा के प्रकार |  TYPE OF EXAMOnline Test, PET, PST
कुल पद | TOTAL POST24000+
परीक्षा की भाषा | LANGUAGE OF EXAMHindi, English
प्रश्नों के प्रकार | TYPE OF QUESTIONSMultiple Choice Questions
नकारात्मक अंकन | NEGATIVE MARKING0.5
प्रश्नों की कुल संख्या | TOTAL NUMBER OF QUESTIONS80
कुल अंक | टोटल MARKS160
परीक्षा के लिए कुल अवधि | DURATION1 hour or 60 minutes
आधिकारिक वेबसाइट | OFFICIAL WEBSITEwww.ssc.nic.in
Overview of SSC GD Syllabus



SSC GD Syllabus 2023 | एसएससी जीडी सिलेबस २०२३

SSC GD Syllabus 2023 को चार भाग में बांटा गया है A, B, C, और D. जिसमे पार्ट A अंतर्गत General Intelligence and reasoning, पार्ट B अंतर्गत General Awareness and General Knowledge, पार्ट C अंतर्गत Elementary Mathematics, और पार्ट D अंतर्गत Hindi/English को रखा गया है.

SSC GD Syllabus 2023
SSC GD Syllabus 2023

इस सिलेबस के अनुसार, सभी भाग A, B, C, और D के सभी विषयों से 40 अंक के 20 सवाल पूछे जायेंगे. अगर परीक्षा मे पूछे जानेवाले कुल प्रश्न और कुल अंक की बात करें तो, General Duty Constable भर्ती परीक्षा मे कुल 160 अंक के 80 सवाल पूछे जाएंगे.

PARTS (भाग)SUBJECT’S NAME (विषय के नाम)NUMBER OF QUESTIONS (प्रश्नों की संख्या)MARKS (अंक)TIME (समय)
AGeneral Intelligence and reasoning2040 
BGeneral Awareness and General Knowledge2040 
CElementary Mathematics2040 
DHindi/English2040 
TOTAL 801601 hour (60 minutes)
SSC GD Syllabus 2023



SSC GD Maths Syllabus 2023

SSC GD की परीक्षा मे सफलता प्राप्ति के लिए आपको निम्नलिखित दिये गए गणित के कुछ पाठ अद्धायन करने होंगे:

  • औसत (Average)
  • दशमलव और भिन्न (Decimal and Fraction)
  • पूर्ण संख्याओं की गणना (Computation of Whole Numbers)
  • छूट (Discount)
  • ब्याज (Interest)
  • बेसिक अंकगणितीय संक्रिया (Fundamental Arithmetical Operations)
  • संख्या पद्धति (Number System)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • अनुपात और समय (Ratio and Time)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • संख्याओं के बीच संबंध (Relationship between Numbers)
  • समय और कार्य (Time and Work)



कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (Some Frequently Asking Questions):

1. एसएससी जीडी 2023 का सिलेबस क्या है? (What is the syllabus of SSC GD 2023?)

SSC GD syllabus मे काफी बदलाव किये गए हैं. उसी बदलाव के अनुसार लिखित परीक्षा मे कुल 160 अंक के 80 सवाल पूछे जाएंगे. बिस्तारपुर्बक जानकारी के लिए लेख को शुरु से पढ़े.



2. क्या SSC GD वैकेंसी हर साल आती है? (Is SSC GD vacancy comes every year?)

जी हाँ. SSC हर साल विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी का एक सुन्हरा अवसर देती है.



3. SSC GD के लिए मुझे क्या अध्ययन करना चाहिए? (What should I study for SSC GD?)

SSC GD की तैयारी के लिए आपको General Intelligence and reasoning, General Awareness and General Knowledge, Elementary Mathematics और Hindi/English का अद्धायन करना होगा.



4. SSC GD 2023 परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे? (How many questions will be asked in the SSC GD 2023 exam?)

SSC GD 2023 परीक्षा में कुल 160 अंकों के 80 प्रश्न पूछे जाएंगे.



5. SSC GD 2023 का पेपर कब होगा? (When will be the SSC GD 2023 paper?)

आधिकारिक सूचना के तहत अगले दो या तीन महीने के भीतर SSC का पेपर आने वाला है.



पढ़ें: 3 Highest Paying Jobs in India in 2023 | २०२३ में भारत में ३ सबसे अधिक वेतन वाली नौकरियां

निष्कर्ष:

इस लेख का मूल कारण है आपको SSC GD Syllabus 2023 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करना. अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ अवष्य शेयर करें ताकि उन्हें भी SSC GD Syllabus 2023 से जुडी सारी जानकारी मिल सके.

धन्यवाद!

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top