A Big Update Came Out Regarding The Film Gadar 2

गदर 2 को लेकर एक बड़ी अपडेट। | A Big Update Regarding Gadar 2.

दोस्तों सनी देओल की गदर 2 फिल्म की शूटिंग हाल ही मे पूरी हुई है और फिल्म का कुछ फुटेज जोरो सोरो से प्रमोट किए जा रहे हैं. खासकर सोशल मीडिया मे इस फिल्म की जोरो शोरों से चर्चा चल रही है. गदर एक प्रेम कथा फिल्म 2001 मे रिलीज़ हुई थी जिसमे अहम् किरदार सनी देओल और अमीषा पटेल ने निभाया था और उनके बेटे का किरदार जूनियर आर्टिस्ट के रूप मे उत्कर्ष शर्मा ने बखूबी निभाया था. सनी देओल इस साल 2023 मे 22 साल बाद गदर एक प्रेम कथा के सीक्वल को लेकर आए हैं जिसमे उत्कर्ष शर्मा ही सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन उत्कर्ष अब जूनियर आर्टिस्ट नहीं रहे अब वे बड़े हो चुके हैं और इस फिल्म मे उनकी अहम् भूमिका है.

A Big Update Came Out Regarding The Film Gadar 2
A Big Update Came Out Regarding The Film Gadar 2

इस फिल्म मे सनी देओल और अमीषा पटेल दोनों ही आपने पुराने अंदाज़ मे नज़र आएंगे. सनी देओल के फैंस उनके एक्शन के दीवाने है और एक बार फिर वे बड़े परदे पर धूम मचने गदर 2 के साथ आ रहे हैं. हालाँकि फिल्म का ऑफिसियल ट्रेलर अभी तक रिलीज़ नहीं हुआ है लेकिन कुछ फुटेज जरी किए गए है जिन्हें देखकर फैंस काफी गदर 2 फिल्म को लेकर काफी खुश और एक्साइटेड हैं.

इसे भी पढ़ें: सनी देओल 22 साल बाद फिर से आ रहे है फिल्म गदर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस मे धमाल मचाने!

गदर 2 फिल्म को लेकर कुछ ऑफिसियल न्यूज़ सामने आ रही है. ऐसा सुनने मे अरह है की यह फिल्म इस साल 11 अगस्त को रिलीज़ होगी. 2001 मे गदर एक प्रेम कथा रिलीज़ हुई थी जो सुपर डुपर हिट रही और फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया. इस बार गदर 2 के रिलीज़ के लिए मैनेजमेंट ने कुछ नया अंदाज़ अपनाने अपनाने का सोच रहे हैं.

Google News Follow Us on Celebsworld4u

सूत्रों के मुताबिक ग़दर एक प्रेम कथा को फिर से उसी दिन रिलीज़ किया जाएगा जिसदिन गदर 2 रिलीज़ होगी. सूत्रों के मुताबिक यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि दर्शकों को पूरी कहानी समझ मे आए और जिन्होंने गदर एक प्रेम कथा को पहले देख चुके उनकी भी याद ताज़ा हो सके.

इसे भी पढ़ें: गदर 2 ऑफिसियल ट्रेलर लीक्ड एक्शन क्लिप सनी देओल 2023

पहले ग़दर एक प्रेम कथा रिलीज़ होगी फिर ग़दर 2 एक ही तारीख मे यानि आपको बेक टू बेक फुल एक्शन पैकेज देखने को मिलेगा. सुनने मे आ रहा है की यह फिल्म 100 करोड़ रुपये के बजट मे बनी है, लेकिन फैंस के उत्साह को देखते हुए ऐसा लगता है यह फिल्म ओपनिंग day मे ही 100 करोड़ रुपये का आँकड़ा पर कर जाएगी. आपकी इस बारे मे क्या राई है हमे कमेंट सेक्शन मे लिखकर जरुर बताये.

इसे भी पढ़ें: बाप ऑफ ऑल फिल्म्स न्यू ऑफिशियल अपडेट शूटिंग कॉम्प्लिटेड!

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top