कहते हैं इश्क लाख कोशिशों के बाबजूद छुपाये नहीं छुपता. कब, कहाँ, और किस इंसान पर दिल आ जाए यह कोई नहीं जानता. लेकिन यह एक खुबसूरत अहसास होता है जिसे हर कोई अपनी जिन्दगी मे एकबार अनुभव करना चाहता है. ऐसे मे तो हर दिन कोई न कोई खबर प्यार और इश्क से जुड़ी खबरे हमारे सामने आती रहती है. मनोरंजन जगत से जुड़ी बड़े और मसहुर हस्तियों के भी हमे प्यार और मोहब्बत से जुड़ी कई किस्से सुनने को मिलते हैं. मनोरंजन जगत मे कई हस्तियाँ मिलते हैं और असल जिन्दगी मे भी प्यार मे पढ़ जाते हैं. जिसकी वजह से कलाकारों को उनके प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ दोनों के लिए सुर्ख़ियों मे बने रहते हैं.
इनमे से सभी का रिलेशनशिप हमेशा के लिए कायम नहीं रहता कुछ का जिन्दगी भर का साथ रह जाता है और कुछ का रिलेशनशिप एक वक़्त के बाद हमेशा के लिए टूट जाता है. आज हम इस लिख मे ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे मे बात करेंगे जिन्होंने वक़्त पे सगाई तो की लेकिन शादी के ठीक पहले अपना इरादा बदल दिया और ब्रेकअप कर लिया. तोह चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही कलाकारों के बारे मे.
साजिद खान और गौहर खान
साजिद खान बॉलीवुड फिल्म के निर्देशक, अभिनेता हैं जो बिग बोस 16 के एक प्रतियोगी भी रह चुके हैं और हाल ही मे उनका एलिमिनेशन हुआ है. अधूरे प्यार के इस लिस्ट मे इनका भी नाम सुमार है. दरशल शाजिद खान, बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान के साथ एक लंबे समय से रिलेशनशिप मे थे.
इन दोनों की सगाई 2004 मे हुई थी लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा जीनो के लिए नहीं टिक पाया और शादी से पहले इनका रिश्ता टूट गया. बाद मे गौहर खान ने स्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार से 25 दिसम्बर 2020 मे शादी कर ली. गौहर खान ने 20 दिसम्बर 2022 को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल मे अपने फैंस को बताया की वह बहुत जल्द माँ बनने वाली है. वही अगर साजिद खान की बात करें तो वे अभी भी सिंगल हैं.
शिल्पा शिंदे और रोमित राज
टेलीविज़न के पर्दे पर मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शिंदे जो लोकप्रिय धारावाहिक ”भाबिजी घर पर” के चरित्र अंगूरी भाभी के रूप मे जानी जाती है वे भी इस लिस्ट मे शामिल हैं. शिल्पा शिंदे 2009 मे एक टेलीविज़न सीरियल मायका के सेट पर शादी कर ली थी.
लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और शादी के अंजाम तक नहीं पहुँच पाया. अगर इनके वर्तमान रिलेशनशिप स्टेटस की बात करें तो शिल्पा अभी सिंगल हैं और रोमित शादी कर चुकें हैं.
इसे भी पढ़ें: गदर 2 को लेकर एक बड़ी अपडेट!