Bihar Civil Court Exam Latest Update

Bihar Civil Court Exam Latest Update 2023: परीक्षा स्थगित करने का नोटिस जारी किया गया है। यहाँ पढ़ें ताज़ा खबर!

Bihar Civil Court Exam Latest Update 2023: दोस्तों जैसे की आप सभी इस बात से अवगत होंगे कि बिहार सीविल कोर्ट परीक्षा की तिथि के बारे मे अभी तक पता नहीं चल पाया है। जबकि इसकी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म बहुत पहले ही भरा जा चूका है। कुछ सूत्रों का मानना है के परीक्षा को कुछ महीनों के लिए स्थगित किया गया है। क्यूंकि यह फॉर्म अक्टूबर 2022 मे आया है और अभी तक परीक्षा की तारीख सामने नहीं आई है।

आज इस लेख मे Bihar Civil Court Exam Latest Update 2023 के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले हैं। इस लेख के माध्यम से आप जान पाएँगे की क्या परीक्षा अगले दो या तीन महीने के बाद होगी, परीक्षा कब ली जाएगी?



Bihar Civil Court Exam की परीक्षा कब ली जाएगी?

बिहार सिविल कोर्ट के लिए वैकेंसी अक्टूबर 2022 को जरी की गई थी लेकिन लगभग 3 महीने बीतने के बाबजूद अभी तक परीक्षा की तिथि जरी नहीं की गई है। कुछ सूत्रों के अनुसार, बिहार सिविल कोर्ट की परीक्षा 2023 के फरवरी महीने मे ली जाएगी लेकिन अभी तक इसके बारे मे कोई ऑफिसियल न्यूज़ निकलके सामने नहीं आई है। यहाँ तक की अभी तक एडमिट कार्ड भी जरी नहीं हुई है।



बिहार सिविल कोर्ट भर्ती 2022 का अवलोकन

  • विभाग का नाम (Department Name): District Court Of Bihar (DCB), Patna
  • पोस्ट का नाम (Post Name): Bihar Civil Court
  • Vacancy Name (पदों के नाम): Clerk, Peon, Stenographer
  • कुल पोस्ट (Total Post):  7692
  • राज्य (State): Bihar
  • एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख (Admit Card Release Date): Update Soon
  • परीक्षा की तिथि (Exam Date): February 2023
  • आधिकारिक वेबसाइट (Official Website): Districts Ecourts Bihar Patna

पढ़ें: PMKVY Online Registration 2023: 10वीं पास छात्रों के लिए सुनहरा अवसर। Free कोर्स के साथ-साथ मिलेगी 8000 रुपये की नगद राशि!



Bihar Civil Court Exam स्थगित 2023 | Reason Behind It

बिहार सिविल कोर्ट मे भर्ती के लिए तीन अलग-अलग पदों के लिए कुल 7692 रिक्त स्थानों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए लगभग 20 लाख छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। वे सभी छात्र जो एडमिट कार्ड और परीक्षा की तिथि के लिए परेशान हो रहे हैं, उनकी जानकारी के लिए बता दें की सूत्रों के मुताबिक बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा फरवरी मे हो सकती है और परीक्षा तिथि से 7 से 10 दिन पहले ही एडमिट कार्ड जरी कर दी जाती है जिसे आप बिहार सिविल कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट से निकल सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की कभी-कभी प्राकृतिक आपदा के कारण सरकारी भर्ती से जुड़ी परीक्षाएँ वक़्त पे नहीं हो पाती है। इस बार कड़ाके की ठंड और बढ़ते हुए कोरोना के नये वेरिएंट को देखते हुए बिहार सरकार के तरफ से बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा को दो से तीन महीनों के लिए भी रद्द कर सकते हैं।

पढ़ें: Anganwadi New Vacancy 2023 | 10वीं और 12वीं पास छात्रों के लिए ढेर सारी वैकेंसी!



Bihar Civil Court Exam Latest Update 2023

बिहार सिविल कोर्ट भर्ती मे जितने भी छात्रों ने आवेदन किया है वे काफी चिंतित है क्योंकि इस भर्ती के लिए आवेदन 2022 के अक्टूबर मे शुरू हई थी और अभी जनवरी 2023 तक एडमिट कार्ड तक जरी नहीं हुई है।

Bihar Civil Court Exam Latest Update
Bihar Civil Court Exam Latest Update

सूत्रों के अनुसार परीक्षा फरवरी मे होनी है लेकिन जनवरी ख़त्म होने को चला अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ रही है। अगर बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा के बारे मे कोई भी जानकारी सामने निकलकर आती है तो हम इस आपको अपडेट करेंगे। इस के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

पढ़ें: बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड निकलने का तरीका.



निष्कर्ष (Conclusion) – Bihar Civil Court Exam Latest Update

दोस्तों हमने इस लेख मे Bihar Civil Court Exam Latest Update 2023 के बारे मे बताया है। अगर इससे जुड़े किसी भी प्रकार का प्रश्न आपके मन मे है तो आप बेझिझक हमसे कमेंट सेक्शन के माध्यम से पूछ सकते हैं। हमारे द्वारा दिए गए जानकारियों के कर्रेंट अपडेट पाने के लिए हमारे वेबसाइट को चेक करते रहें।

धन्यवाद!

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top