थुनिवु एक साउथ इंडियन फिल्म है जिसको बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुए आज तीसरा दिन पूरा हो चूका है. यह एक तमिल फिल्म है जिसे डब करके मलयालम और तेलुगु मे भी रिलीज़ किया गया है. एच विनोथ की इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं अजित कुमार, मन्जू योद्धा, समुुथिराकानी और पावनी रेड्डी. ‘थुनिवु’ कथित तौर पर ₹200 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई गई है और इस फिल्म को लगभग 3000 स्क्रीन पर टेलीकास्ट किया जा रहा है.
इस दौरान एक और साउथ इंडियन ब्लॉकबस्टर फिल्म रिलीज़ हुई जिसका नाम है वरीसू जो की एक बहतरीन फिल्म माना जा रहा है. थुनिवु का सीधा टक्कर वरीसू से होने वाला था. इस के बाबजूद थुनिवु ने बहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले ही दिन शानदार ओपनिंग करके हैरान कर दिया.
थुनिवु के दुसरे दिन का कलेक्शन भी ठीक ही रहा लेकिन तीरसे दिन इस फिल्म ने फिर से तावातोड़ कमाई की. अगर थुनिवु के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पहले ही दिन इसने भारत से लगभग ₹25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. वही दुसरे दिन इसने भारत से लगभग ₹19 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. इसी तरह अपनी अच्छी सुरुवात को बरक़रार रखते हुए इस फिल्म ने तीसरे दिन मे भी लगभग ₹16.5 करोड़ रुपये का इंडिया मे नेट कलेक्शन किया.
इसे भी पढ़ें: थुनिवु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दुसरे दिन मे
कुल मिलके सुरुवाती 3 दिन मे थुनिवु फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस मे करीब ₹60 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. वही अगर इंडियन ग्रॉस कलेक्शन की बात करे तो इस फिल्म ने सुरुवाती 3 दिन मे ₹72 करोड़ की कमाई की. इन तीन दिनों मे थुनिवु का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग ₹105 करोड़ रहा. फिल्म ने सिर्फ 3 दिन मे ही दुनिया भर से ₹100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है आपने आप मे काबिले तारीफ है.
इस फिल्म को टक्कर देने के लिए एक ओर फिल्म इसी बीच रिलीज़ हुई है वीरा सिम्हा रेड्डी जिसके पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और दुसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे मे जान सकते हैं.
अभी तो वीकेंड का कलेक्शन आना बाकि है. मूवी के बहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा रहा है की मूवी वीकेंड मे और भी ₹100 करोड़ का कलेक्शन जोड़ सकती है. आपकी इस बारे मे क्या राई है हमे कमेंट सेक्शन मे बताये, इसी प्रकार से एंटरटेनमेंट से भारी जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट मे जरुर विजिट करें. थुनिवु फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन जानने के लिए पढ़ें थुनिवु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 4.